नई दिल्ली (ईएमएस)। वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत बेहद रोमांचक अंदाज़ में हुई, जहां पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि इस हाई-वोल्टेज मैच के साथ-साथ एक और वजह रही जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मैच के दौरान मैदान और स्क्रीन पर नजर आई एक खूबसूरत मिस्ट्री एंकर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे और लोग जानना चाहते थे कि आखिर ये अप्सरा सी दिखने वाली एंकर कौन हैं। इस वायरल एंकर का नाम येशा सागर है। येशा सागर न सिर्फ एक सफल एंकर हैं, बल्कि मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में भी उनकी अलग पहचान है। उनका जन्म पंजाब के कीरतपुर साहिब में हुआ था, लेकिन फिलहाल वह कनाडा के टोरंटो में रह रही हैं। वहीं से वह अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स, मॉडलिंग असाइनमेंट और मीडिया करियर को मैनेज करती हैं। येशा की ग्लोबल मौजूदगी और कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी लोकप्रिय बना दिया है। येशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने कई फैशन ब्रांड्स के लिए फोटोशूट किए, जिसके बाद धीरे-धीरे उनका नाम इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रखा और कई चर्चित म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। खासतौर पर मशहूर सिंगर बब्बू मान के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा येशा जॉर्डन संधू जैसे लोकप्रिय कलाकारों के साथ भी काम कर चुकी हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी येशा ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है। उनके इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स ने उन्हें एक ग्लोबल मॉडल के रूप में स्थापित किया है। एंकरिंग के दौरान उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और कैमरे के सामने सहजता फैंस को खासा प्रभावित कर रही है। वूमेंस प्रीमियर लीग जैसे बड़े मंच पर उनकी मौजूदगी ने उनके करियर को नई उड़ान दी है। फिटनेस को लेकर येशा सागर बेहद सजग हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए कड़ा वर्कआउट रूटीन फॉलो करती हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा मानती हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो, फिटनेस टिप्स और ट्रैवल से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर येशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इसे पूरी तरह प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है। अक्सर उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है, लेकिन डेटिंग से जुड़ी खबरों को उन्होंने हमेशा अफवाह ही बताया है। डब्ल्यूपीएल 2026 में उनकी शानदार मौजूदगी ने यह साफ कर दिया है कि येशा सागर आने वाले समय में एंकरिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बनने वाली हैं। डेविड/ईएमएस 10 जनवरी 2026