10-Jan-2026
...


- टैंकर पर अमेरिकी सेना के ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ का वीडियो आया सामने वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा है, तब से उनका अहंकार सातवें आसमान पर है। वह अपने सहयोगियों को भी धमकाने लगे हैं। यहां तक कि नाटो से भी पंगा लेना लेना बड़ी बात नहीं लग रही है और तो और समंदर में अपनी ताकत दिखाने का भी ट्रंप मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रूसी टैंकर पर कब्जा करने के बाद ट्रंप सरकार ने कैरिबियन सागर से आज एक और तेल टैंकर पर कार्रवाई की। इस टैंकर पर अमेरिकी सेना के ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ का वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद कैरिबियन सागर पर कब्जा कर रखा है और एक के बाद एक तेल टैंकर जब्त कर रहा है। हाल ही में उन्होंने पांचवां तेल टैंकर सीज किया है। इस तरह कार्रवाई का उद्देश्य वेनेजुएला के तेल उत्पादों के वितरण पर पूरा कंट्रोल करना है। पकड़ा गया टैंकर ‘ओलिना’ है, जो वेनेजुएला से तेल लेकर भागने की फिराक में था। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने इसे अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में चारों तरफ से घेरकर अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रंप के मुताबिक ये वह जहाज हैं जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के लिए अपनी पहचान, नाम और झंडा बदलते रहते हैं। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने साफ कहा है कि अब ‘नकली राष्ट्रीयता’ के पीछे छिपना मुमकिन नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया कि ओलिना टैंकर, जो सार्वजनिक शिपिंग डेटाबेस इक्वासिस के मुताबिक गलत तरीके से तिमोर लेस्ते का झंडा फहरा रहा था, पहले वेनेजुएला से रवाना हुआ था और क्षेत्र में लौट आया था। इससे पहले अमेरिका ने रूसी टैंकर मरीनरा को भी जब्त किया था। अमेरिका की इस कार्रवाई ने पुतिन को आगबबूला कर दिया है। रूस का कहना है कि अमेरिका ‘शांतिपूर्ण जहाजों’ के खिलाफ बल प्रयोग कर रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून का ‘घोर उल्लंघन’ बताया है और पश्चिमी देशों के एकतरफा प्रतिबंधों को अवैध करार दिया है। मॉस्को ने चेतावनी दी है कि अमेरिका की ऐसी हरकतें यूरो-अटलांटिक क्षेत्र में सीधे सैन्य टकराव के जोखिम को बढ़ा रही हैं। सिराज/ईएमएस 10जनवरी26 -----------------------------------