राष्ट्रीय
10-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस पर होने वाले एयर शो को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक खास योजना बनाई है। इस योजना के तहत आसमान में उड़ने वाली काली चीलों को विमानों के रास्ते से दूर रखने के लिए उन्हें चिकन मीट खिलाया जाएगा। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल करीब 1,275 किलो बिना हड्डी वाला चिकन मीट इस्तेमाल किया जाएगा। यह काम भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर हर साल किया जाता है, ताकि कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों से पक्षियों के टकराने का खतरा न रहे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पहले इस काम के लिए भैंस के मांस का इस्तेमाल होता था, लेकिन इस साल पहली बार चिकन मीट दिया जाएगा। चीलें खुले इलाकों और खाने की ओर जल्दी आकर्षित होती हैं, इसलिए तय जगहों पर खाना डालकर उन्हें एयर शो के उड़ान मार्ग से दूर रखा जाता है। यह अभ्यास 15 जनवरी से 26 जनवरी के बीच किया जाएगा। शहर की लगभग 20 जगहों पर यह मांस डाला जाएगा, जिनमें लाल किला, जामा मस्जिद, मंडी हाउस और दिल्ली गेट जैसे इलाके शामिल हैं। इन जगहों पर आमतौर पर चीलों की संख्या ज्यादा रहती है। सुबोध/१०-०१-२०२६