व्यापार
12-Jan-2026
...


सेंसेक्स 301, निफ्टी 106 अंक उछला मुम्बई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच ही बाजार में अंतिम क्षणों में खरीददारी हावी रही जिससे बाजार उछाल। इसका कारण अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के भारत से कारोबार को लेकर दिये सकारात्मक बयान को माना जा रहा है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 301.93 अंक ऊपर आकर 83,878.17 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी अंत में 106.95 अंक ऊपर आकर 25,790.25 पर बंद हुआ। आज बाजार में तेजी धातु शेयरों के कारण आई। निफ्टी धातु भी 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी कमोडिटीज 1.32 फीसदी , निफ्टी पीएसई 0.86 फीसदी , निफ्टी पीएसयू बैंक 0.65 फीसदी , के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मीडिया 1.55 फीसदी , निफ्टी रियल्टी 1.22 फीसदी , निफ्टी फार्मा 0.41 फीसदी , निफ्टी हेल्थकेयर 0.38 फीसदी , निफ्टी ऑटो 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।लार्जकैप की जगह आह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उछाल आया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 31.05 अंक की हल्की गिरावट के साथ 59,717.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 89.35 अंक नीचे आकर 17,193.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, ट्रेंट, एसबीआई, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, टाइटन, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचसीएल टेक के शेयरों में उछाल आया जबकि इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, बीईएल, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयरों को नुकसान हुआ। इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला। सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 83,435.31 अंक पर खुला और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, गिरावट और बढ़ गई। इसी तरह, निफ्टी ने भी 25,669 अंक पर शुरुआत की, लेकिन जल्द ही 25,600 के नीचे फिसलने के बाद निफ्टी में 115.75 अंकों की गिरावट के साथ 25,567.55 अंक पर कारोबार हो रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखा गया। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग 0.09 फीसदी नीचे रहा। इसके विपरीत जापान का निक्केई 1.61 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.26 फीसदी बढ़ा। वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 और डाउ जोन्स शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी बाजार बंद होने पर एसएंडपी 500 में 0.65 फीसदी की बढ़त, डाउ में 0.48 फीसदी की बढ़त और नैस्डैक में 0.82 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। ईएमएस 12 जनवरी 2026