राज्य
13-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर परयूथ कॉन्क्लेव 2026का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को प्रेरित करने हेतु विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज, मण्डीदीप ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज की युवा चुनौतियों से जोड़ते हुए“Ignite the Self, Impact the World”विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं को केवल भविष्य के नेता नहीं, बल्कि वर्तमान में बदलाव लाने वाली शक्ति के रूप में देखें। कार्यक्रम मेंडॉ. दलिमा परवानी, प्राचार्य, संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए आत्मविश्वास, भय का सामना करने, सतत सीखने और चरित्र निर्माण की महत्ता पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में एलुमनाईपटेल ग्रुप,बॉलीवुड एवं ओटीटी से जुड़े अभिनेता, निर्देशक एवं लेखक अंशुल कुकरेलेने समर्पण और जुनून के साथ कार्य करने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त रवींद्र राजपूत, डेटा मैनेजर, कोर टेलीकॉम लिमिटेड ने युवाओं में ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता का संचार किया। इस अवसर परकार्यकारी निदेशक सुश्री ईशा पटेल एवं ईशान पटेलभी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को मूल्यों, ईमानदारी, साहस और सामाजिक सहभागिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।