कांकेर(ईएमएस)। कांकेर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी स्थित एक च्वाईस सेंटर में फेक पेमेंट एप के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात ठगों ने नकली पेमेंट कंफर्मेशन दिखाकर सेंटर संचालक से 6 हजार 60 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। च्वाईस सेंटर संचालिका भारती साहू, निवासी जुनवानी ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी को दो युवक बाइक से उनके सेंटर पहुंचे। उन्होंने नगद पैसों की जरूरत बताकर 6060 रुपये की मांग की और इसके बदले पेटीएम के माध्यम से भुगतान करने की बात कही। आरोपियों ने मोबाइल पर पेमेंट की रसीद दिखाकर भरोसा दिलाया, जिससे संचालिका को लगा कि रकम उनके खाते में जमा हो गई है। आरोपी रकम लेकर मौके से चले गए। बाद में जब संचालिका ने अपना बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि उक्त राशि खाते में आई ही नहीं है। जांच में सामने आया कि ठगों ने फेक पेमेंट एप का इस्तेमाल कर नकली कंफर्मेशन दिखाया था।घटना के बाद संचालिका ने सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, जिसमें आरोपी बाइक से आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को ठगों की बाइक का नंबर भी सबूत के तौर पर मिला है। पुलिस इसी आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)16 जनवरी 2026