क्षेत्रीय
कांकेर(ईएमएस)। बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पिपली में एक किसान ने अपने खेत में लाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ग्राम पिपली निवासी मैनुराम पोटाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना सुबह के समय हुई। आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा। ईएमएस(राकेश गुप्ता)16 जनवरी 2026