- जांच के बाद विमान में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली बार्सिलोना (ईएमएस)। टर्किश एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स के होश उड़ गए जब उड़ान के दौरान अचानक बम होने की सूचना मिली। विमान अपनी निर्धारित ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था कि तभी यह धमकी मिली, जिससे उड़ान में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया। धमकी मिलते ही पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। बार्सिलोना एयरपोर्ट पर विमान को अलग रनवे पर उतारा गया, जहां पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां और फायर टेंडर तैनात थे। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी को विमान से सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। विमान में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने पूरी तलाशी ली। सीटों, सामान और विमान के कोनों की बारीकी से जांच की गई। घंटों की जांच के बाद पुष्टि हुई कि विमान में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं थी। यह धमकी महज एक फर्जी कॉल साबित हुई। घटना के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा और विमान की अगली उड़ान में भी देरी हुई। पुलिस और साइबर टीमें अब धमकी के स्रोत का पता लगा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि फर्जी धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सतीश मोरे/15जनवरी ---