दिसंबर में बेरोजगारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुसार दिसंबर 2025 में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 4.8 फीसदी हो गई, जो नवंबर के 4.7 फीसदी से थोड़ी अधिक है। यह आठ महीने में दूसरा निचला स्तर है। शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 6.7 फीसदी तक बढ़ी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह स्थिर 3.9 फीसदी बनी रही। महिलाओं की बेरोजगारी 4.7 फीसदी और पुरुषों की 4.9 फीसदी रही, जो पिछली रिपोर्ट से मामूली बढ़ोतरी दर्शाती है। श्रमबल हिस्सेदारी दर बढ़कर 56.1 फीसदी हो गई। ग्रामीण श्रमबल हिस्सेदारी 59 फीसदी और शहरी 50.2 फीसदी रही। 15 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं की श्रमबल हिस्सेदारी 35.5 फीसदी तक पहुंच गई। सतीश मोरे/15जनवरी ---