- पुलिस ने फर्जी कोचिंग संचालक पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला गुना (ईएमएस)। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएफएल विजयपुर की एक युवती और उसके कई साथियों के साथ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने खुद को रसूखदार बताकर युवाओं को सीएम राइज स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए। कैंट पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। शिक्षक ही निकला ठग, आईडी और लैपटॉप के नाम पर वसूले पैसे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदिका मुस्कान रजक निवासी एनएफएल पालिका बाजार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पहचान राघौगढ़ के डोंगर निवासी रवि मीणा से हुई थी। रवि डोंगर में श्री राम कोचिंग क्लासेस के नाम से निजी कोचिंग चलाता है। आरोपी रवि ने मुस्कान को झांसा दिया कि सीएम राइज स्कूल में आउटसोर्स के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती निकली है। उसने चयन प्रक्रिया के नाम पर ड्रेस, लैपटॉप और आईडी कार्ड के लिए 29,000 रुपये की मांग की। मुस्कान ने विश्वास करते हुए जुलाई और अगस्त 2025 में ऑनलाइन माध्यम से यह राशि उसे भेज दी। दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बनाया निशाना ठग की योजना यहीं नहीं रुकी। उसने मुस्कान से कहा कि यदि उसके अन्य साथी भी नौकरी करना चाहते हैं, तो उन्हें भी इस योजना के बारे में बताए। मुस्कान की बातों में आकर उसके चचेरे भाई अजय रजक, दोस्त नीतू लोधा, गणेश रघुवंशी, अभिषेक, राज, विक्रम और निखिल रघुवंशी ने भी सरकारी नौकरी की चाहत में 25-25 हजार रुपये रवि मीणा को दे दिए। आरोपी ने सभी को बाकायदा जाली लेटरहेड पर फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिए, जिसमें जॉइनिंग की तारीख 18 अक्टूबर 2025 अंकित थी। जॉइनिंग की तारीख आई तो खुला राज जब तय तिथि पर मुस्कान और उसके साथियों ने जॉइनिंग के लिए रवि से संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा। कुछ समय बाद आरोपी ने पीडि़तों के फोन उठाना बंद कर दिए। शक होने पर जब युवाओं ने विभागीय स्तर पर पता किया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें पता चला कि जो जॉइनिंग लेटर उन्हें दिए गए हैं, वे पूरी तरह फर्जी हैं और ऐसी कोई भर्ती प्रक्रिया विभाग द्वारा नहीं की गई है। पुलिस ने दर्ज किया केस उपनिरीक्षक रसना सिंह द्वारा की गई जांच में आवेदिका द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट और फर्जी जॉइनिंग लेटर सही पाए गए। प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रमाणित होने पर कैंट पुलिस ने आरोपी रवि मीणा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं को आगाह किया है कि वे नौकरी के नाम पर किसी को भी सीधे पैसे न दें और आधिकारिक वेबसाइट से ही नियुक्तियों की पुष्टि करें। - सीताराम नाटानी