क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


कांकेर (ईएमएस)। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते आकाशीय बिजली गिरने एवं तालाब में डूबने से मृत्यु होने के दो प्रकरण में मृतक के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कांकेर तहसील के ग्राम पुसवाड़ा निवासी 41 वर्षीय श्रीमती सकन बाई नेताम की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित ममता और दीपक के लिए चार लाख रूपए तथा ग्राम किरगोली निवासी 03 वर्षीय कु. नित्या उसेंडी की तालाब में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके माता-पिता टेश्वर और श्रीमती रेवती के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/16 जनवरी 2026