क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


- पतंग की डोर से 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत - सीसीटीवी में कैद हुई घटना सूरत (ईएमएस)। शहर में एक बार फिर कातिल पतंग की डोर ने मासूम की जान ले ली। सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में स्थित आनंद विला सोसायटी के परिसर में साइकिल चला रहे 8 वर्षीय बच्चे के गले में पतंग की धारदार डोर फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी हृदयविदारक घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आनंद विला सोसायटी के कंपाउंड में दो बच्चे खुशी-खुशी साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान अचानक हवा में उड़ रही पतंग की कातिल डोर साइकिल सवार बच्चे के गले में आ फंसी। डोर इतनी तेज और धारदार थी कि बच्चे के गले में गंभीर चोट लग गई। देखते ही देखते बच्चा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा बेफिक्र होकर साइकिल चला रहा था और पल भर में मौत की डोर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। यह दृश्य देखकर आसपास के रहवासियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बिल्डिंग के सुरक्षित माने जाने वाले कंपाउंड में भी इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उत्तरायण के त्योहार से पहले चीनी या कातिल मांझे से होने वाले खतरे को लेकर यह घटना एक गंभीर चेतावनी है। बच्चों की सुरक्षा और आम लोगों की जान बचाने के लिए खुले मैदान में खेलते समय और वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सतीश/16 जनवरी