नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अब एक नया सिस्टम लागू किया है जिसमें लोग चालान का पेमेंट बहुत आसानी से कर सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक हेडक्वार्टर ने बताया कि इस सिस्टम को लॉन्च करने का खास मकसद जनता को सुविधा देना है और चालान भरने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। पहले लोग शिकायत करते थे कि वे सरकारी पोर्टल या कोर्ट के पोर्टल पर चालान नहीं भर पा रहे थे या पेमेंट डिक्लाइन हो जाता था। अब यह समस्या खत्म हो गई है। अब यूपीआई के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत भुगतान किया जा सकता है और जैसे ही पेमेंट होगा, वह सिस्टम में तुरंत दिखेगा। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के मुताबिक पूरे दिल्ली में करीब 1,500 क्यूआर कोड स्कैनर लगाए गए हैं। अब सिस्टम पूरी तरह इंटीग्रेटेड है, जिससे प्रक्रिया सरल होगी और लंबित चालानों की संख्या भी घटेगी। अब ट्रैफिक पुलिस वाले चालान जारी करते समय आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते हैं। अगर आप तुरंत पेमेंट करना चाहें तो पुलिस वाले एक क्यूआर कोड जेनरेट करते हैं। आप बस अपने यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे या पीएटीएम से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर लें और पैसे ट्रांसफर कर दें। जैसे ही पेमेंट होगा वैसे ही सिस्टम में अपडेट हो जाता है और रसीद भी मिल जाती है। यह सब कुछ सेकंडों में हो जाता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी है। केवल आधिकारिक पोर्टल या कोर्ट वेबसाइट के जरिए ही चालान का भुगतान करें। इस सिस्टम से लोगों की परेशानी कम होगी और कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ेगा। ट्रांसपरेंसी भी आएगी क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो जाएगा। पिछले साल दिल्ली में लाखों चालान और नोटिस पेंडिंग थे। अब यह सिस्टम बैकलॉग कम करने में भी मदद करेगा। सिराज/ईएमएस 16जनवरी26