भोपाल(ईएमएस)। आईपीएस सर्विस मीट-2026 का शुभांरभ प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। शुक्रवार सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) में दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की महत्ता बताते हुए पुलिस कार्य में चुनौतियाँ का जिक्र किया। साथ ही नक्सल वाद की समस्या का पूर्ण उन्मूलन पर पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि नई ऊर्जा का संचालन करने के लिए श्रीकृष्ण भगवान की सेना का अनुशासन हमे से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने में पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। साथ ही कहा कि पुलिस अधिकारी समागम के दो दिनों में अपने अनुभव साझा कर उत्साह के साथ समागम का आनंद लें। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने साल 2025 में मध्य प्रदेश पुलिस की उपलब्धियों और चुनौतियों के विषय में संबोधन दिया तथा नक्सल समस्या का उन्मूलन, डायल 112 का संचालन, ई-जीरो एफआईआर, पुलिस के उत्कृष्ट कार्य, गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, सेफ क्लिक अभियान, तनाव मुक्ति का प्रयास, नशा मुक्ति अभियान, पुलिस भर्ती बोर्ड , इन्वेस्टीगेशन अलाउंस आदि विषयों पर संबोधन दिया तथा उज्जैन महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी दी। भारतीय पुलिस सेवा संघ, मध्यप्रदेश द्वारा 2026 का वार्षिक सम्मेलन 16-17 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश भर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा उनके परिजन भाग लेगें। सर्विस मीट का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना, व्यावसायिक विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना तथा सांस्कृतिक और पारिवारिक सहभागिता के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है। जुनेद / 16 जनवरी