- असली पुलिस की बात सुनकर हो गए चपंत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - फ्लैट में घुसकर युवको को दी ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी, नगदी, घड़ियां, मोबाइल छीने - थाने ले जाने की धमकी देकर कारो में बैठाकर ले गये भोपाल(ईएमएस)। बीते समय की चर्चित फिल्म स्पेशन 26 की तर्ज पर भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में नकली पुलिस बनकर लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात में असली पुलिस सीसीटीवी और हुलिये के आधार पर नकली पुलिस की तलाश कर रही है। गौरतलब है की यहॉ एक फ्लैट में घुसकर 5–6 युवकों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए युवको से मारपीट की और एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर करीब डेढ़ लाख की नगदी, घड़ियां और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना हबीबगंज पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार मेघना अपार्टमेंट-2, लाला लाजपत राय सोसायटी निवासी राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने फ्लैट पर अपने दोस्तों अनिमेष वर्मा, अनुराग और नरेंद्र परमार के साथ मौजूद था। इसी दौरान 5–6 युवक अचानक फ्लैट में जर्बदस्ती घुसे और अंदर आते ही खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए डराने-धमकाने लगे। आरोप है, कि उन्होनें चारों दोस्तो के साथ मारपीट करते हुए उन्हें एनडीपीएस केस के मामले में जेल भेजने की धमकी दी। अपनी धमकियों से उन्हें डराते हुए बदमाशों ने राहुल और अनिमेष के पास रखी करीब 70 हजार रुपए और तीन घड़ियां सहित मोबाइल छीन लिये। इसके बाद आरोपियों ने सभी को जबरन दो अलग-अलग कारों में बैठाया। आरोपी पीड़ित और उसके दोस्तों को मिसरोद थाना इलाके से आगे बायपास टोल रोड की ओर ले गये। बदमाशो ने रास्ते में लगातार पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाकर उससे बचने के ऐवज में और पैसों की मांग करते रहे। आरोप है कि दबाव में पीड़ित ने अपने एक परिचित को फोन कर पूरी घटना बताई और पैसे लाने को कहा। सूत्रो के अनुसार राहुल ने घबराकर अपने परिचित आनंद को फोन कर पूरी घटना बताई। आनंद रघुवंशी टीटी नगर स्थित गैमन इंडिया मॉल पर रुपए लेकर होशंगाबाद से भोपाल आए। जब दोबारा उनसे बात हुई तो उन लोगों ने कहा 5 नंबर पेट्रोल पंप पर आकर पैसे दे दो, इन लोगों को वहीं छोड़ देंगे। 5 नंबर दुर्गा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे आनंद और उसके साथी ने आरोपियो से बातचीत की। इसी दौरान संदेह होने पर आनंद के साथी ने उनसे कहा की बताया हम भी पुलिस लेकर आए हैं। और उन्होनें अपने साथ आए अपने दोस्त को आवाज लगाई। मामला बिगड़ता देख आरोपी वहां से भाग गए। घटना के बाद 112 पर सूचना दी गई और फिर थाने पहुंचकर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। हबीबगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियो की पहचान जुटाने के लिये रुट मैप तैयार कर उन रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही हैं। जुनेद / 16 जनवरी