जयपुर,(ईएमएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचीं। अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा में आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल हो रही हैं। राष्ट्रपति का काफिला जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकला गाड़ी में बैठने के दौरान एक कॉन्स्टेबल का पैर फिसल गया और उसके सिर में चोट लग गई। राष्ट्रपति मुर्मू के जयपुर आगमन और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं दोपहर बाद कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इसी बीच राष्ट्रपति का काफिला निकलने के दौरान एक हादसा हो गया। दरअसल जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय राष्ट्रपति की गाड़ी में बैठने के दौरान गवर्नर सिक्योरिटी में तैनात कॉन्स्टेबल गिरिराज अचानक फिसलकर सड़क पर गिर गए। बताया गया कि गाड़ी में चढ़ते समय उनका पैर स्लिप हो गया, जिससे वे संतुलन खो बैठे। इस हादसे में उनके सिर में चोट लगी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बताया गया है कि कॉन्स्टेबल को लगी चोट गंभीर नहीं है। यहां बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामानंद मिशन की ओर से आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में भाग लेने जयपुर पहुंचीं थीं। हिदायत/ईएमएस 16जनवरी26