- युगांडा में राजनीतिक हालात तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं भी बंद कंपाला (ईएमएस)। युगांडा की राजनीति में उस समय तनाव और गहरा गया, जब विपक्षी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और लोकप्रिय नेता बोबी वाइन को कथित तौर पर उनके घर से जबरन उठा लिया गया। उनकी पार्टी नेशनल यूनिटी प्लेटफॉर्म (एनयूपी) का आरोप है कि बोबी वाइन को सेना के हेलिकॉप्टर से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। यह घटना देश में हुए बेहद तनावपूर्ण चुनाव के ठीक एक दिन बाद सामने आई है। नेशनल यूनिटी प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि सुरक्षा बलों ने बोबी वाइन के घर से उन्हें जबरन हटाया। पार्टी के अनुसार, यह कार्रवाई सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी में की गई। हालांकि, युगांडा सरकार या सेना की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि बोबी वाइन ने लंबे समय से सत्ता में काबिज राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को चुनौती दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई गई थी। संयुक्त राष्ट्र ने इस चुनाव को “व्यापक दमन और डराने-धमकाने” से प्रभावित बताया था। चुनाव के दौरान युगांडा में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं, जिससे सूचना का आदान-प्रदान बाधित हुआ। इंटरनेट बंद होने के कारण बोबी वाइन के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल यूनिटी प्लेटफॉर्म के एक अधिकारी ने बताया कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग बोबी वाइन के घर की बाउंड्री कूदकर अंदर घुसे थे। हालांकि, पार्टी अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर सके कि उस समय बोबी वाइन घर पर मौजूद थे या नहीं, और क्या उन्हें वास्तव में हिरासत में लिया गया है। पत्रकारों की कोशिशों के बावजूद न तो युगांडा की सेना और न ही पुलिस से इस घटना की पुष्टि हो सकी है। इस घटनाक्रम के बाद युगांडा में राजनीतिक हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। विपक्षी दल इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर अब बोबी वाइन की सुरक्षा और उनके ठिकाने पर टिकी हुई है।