वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस नोबेल पुरस्कार के लिए महीनों से रोना रो रहे थे, आखिरकार उन्हें वह मिल ही गया। हाल ही में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान हाथ में लेकर व्हाइट हाउट पहुंची। उन्होंने ट्रंप के हाथों में अपना नोबेल शांति पुरस्कार सौंप दिया। कानूनी तौर पर भले ही ट्रंप को ठेंगा मिला हो लेकिन मचाडो ने अपनी तरफ से उन्हें खुश करने की पूरी कोशिश की। इतने बड़े त्याग के बदले मचाडो को वेनेजुएला राष्ट्रपति की कुर्सी तो नहीं मिली लेकिन एक लाल थैला जरूर मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मचाडो को ट्रंप ने खुलेआम वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद के लिए नाकाबिल घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मचाड़ो अच्छी इंसान हैं लेकिन उनके पास वो पावर और इज्जत नहीं है जो इस पद के लिए जरूरी है। इसके बाद मचाड़ो ने ट्रंप की राय बदलने के लिए उनसे मुलाकात का फैसला किया। वह ट्रंप से मिलने पहुंची तो हाथ में अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान लिए थीं। व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात में मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल ट्रंप को सौंप दिया। यही नहीं उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए ट्रंप की तारीफें भी की। मचाड़ो ने ट्रंप से कहा कि वह वेनेजुएला की आजादी के लिए उनके ऐतिहासिक और साहसी फैसलों के प्रति आभारी हैं और नोबेल इसी एहसान को जाहिर करने का एक तरीका है। ट्रंप ने इसे ‘अद्भुत’ और ‘आपसी सम्मान का प्रतीक’ बताया। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर मचाडो की बहादुरी की तारीफ तो की, लेकिन उनके राजनीतिक भविष्य पर चुप्पी साधे रखी। रिपोर्टों के मुताबिक मचाडो जब व्हाइट हाउस से बाहर निकलीं, तो उनके हाथ में ‘ट्रंप ब्रांडेड स्वैग बैग’ था। दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ये बैग अपने खास मेहमानों को देते हैं। अब इंटरनेट पर सब पूछने लगे कि आखिर इस बैग में है क्या? दावा किया जा रहा है कि इसमें कुछ टी-शर्ट और मर्चेंडाइज हो सकते हैं। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 -----------------------------------