राष्ट्रीय
17-Jan-2026
...


पिता की पहले ही हो चुकी है मौत, किसी रिश्तेदार ने नहीं दिया साथ दर-दर भटकता रहा एटा,(ईएमएस)। यूपी के एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला धीरज में एक आठ साल का बच्चा जब अपनी मां का मृत शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो सभी की निगाहें फटी की फटी रह गईं। बताया जा रहा है कि 8 साल के इस मासूम बच्चे की मां गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और उनका इलाज एटा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो गई थी और अपनी मां का वह अकेला बच्चा था, जिसका ना किसी रिश्तेदार ने साथ दिया और ना ही किसी परिजन ने। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई। इसके बाद बच्चा अपनी मां का शव को लेकर अस्पताल पहुंच और बोला कि मेरी मम्मी का पोस्टमार्टम कर दो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने परिजन के बारे में पूछा, तो बच्चे ने बताया कि चाचा और अन्य रिश्तेदार उसकी जायदाद पर नजर रखे हुए हैं, इसलिए उन्होंने इलाज के दौरान ना तो कोई सहारा दिया और ना ही पैसों से उसकी मदद की। वह अपनी मां को लेकर दर-दर इलाज के लिए भटकता रहा। मासूम ने बताया कि उसने 8 दिनों तक अपनी मां की सेवा की और फर्रुखाबाद के अस्पताल से लेकर दिल्ली तक मां का इलाज कराया, लेकिन किस्मत वह मां को नहीं बचा सका। इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, जैथरा थाना प्रभारी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां की मौत बीमारी के कारण हुई और अब पुलिस प्रशासन उसकी मां का अंतिम संस्कार कराएगी। साथ ही पुलिस अब बच्चे की सुरक्षा भी करेगी और उसे हर संभव मदद देगी। एटा के इस बच्चे की हिम्मत ने सभी को झकझोरकर रख दिया। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26