खेल
17-Jan-2026


विंडहोक (ईएमएस)। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान ने शानदार आगाज करते हुए मजबूत मानी जा रही साउथ अफ्रीकी टीम को 28 रन से शिकस्त दी। हाई परफॉर्मेंस ओवल में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 266 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की इस पारी की नींव खालिद अहमदजई और फैजल शिनोजादा की शानदार साझेदारी ने रखी। शुरुआत में उस्मान सदात जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद खालिद अहमदजई ने फैजल शिनोजादा के साथ दूसरे विकेट के लिए 166 गेंदों में 152 रन की अहम साझेदारी की। खालिद ने 102 गेंदों में 74 रन बनाए, जबकि फैजल शिनोजादा ने 95 गेंदों में 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। बीच के ओवरों में अफगान टीम ने कुछ त्वरित विकेट गंवाए, जिससे स्कोर 186 पर पांच विकेट हो गया, लेकिन अंत में उजैर उल्लाह नियाजी ने नाबाद 51 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से बुयांडा माजोला और कॉर्न बोथा ने तीन-तीन विकेट लिए। 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। 49 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद जेसन रोल्स ने अरमान मनैक के साथ साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रोल्स ने 98 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। पूरी टीम 47.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की ओर से अब्दुल अजीज और खातिर स्टानिकजई ने दो-दो विकेट झटके। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आत्मविश्वास से भरी जीत दर्ज की। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026

खबरें और भी हैं