17-Jan-2026
...


41 गेंदों में शतक से सिक्सर्स की धमाकेदार जीत सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह केवल टेस्ट और वनडे के क्लासिक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि आधुनिक टी20 क्रिकेट में भी सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं। बिग बैश लीग 2025-26 के सिडनी डर्बी में स्मिथ ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के कप्तान स्मिथ ने 41 गेंदों में शतक जड़कर टूर्नामेंट इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया। स्मिथ का यह शतक न केवल गति के लिहाज से खास रहा, बल्कि इसे उनके करियर की सबसे आक्रामक पारियों में भी गिना जा रहा है। इससे पहले 2024 में जोश ब्राउन ने भी 41 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि केवल क्रेग सिमंस और मिशेल ओवेन ही 39 गेंदों में शतक जड़कर इससे तेज उपलब्धि हासिल कर सके हैं। स्मिथ की पारी में ताकत, तकनीक और बेहतरीन टाइमिंग का जबरदस्त मेल देखने को मिला। मैच का सबसे यादगार पल चौथे ओवर में सामने आया, जब स्मिथ ने नाथन मैकएंड्रयू की गेंद पर फ्रंट फुट हटाकर मिडविकेट के ऊपर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। यह छक्का पूरे स्टेडियम में चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद गेंदबाजों के लिए स्मिथ को रोकना लगभग नामुमकिन हो गया। उन्होंने 12वें ओवर में रयान हैडली की गेंदों पर 32 रन बटोरकर बिग बैश इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी दर्ज कराया, जिससे मैच पूरी तरह सिक्सर्स के पक्ष में झुक गया। स्मिथ ने इस पारी के साथ सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे तेज बिग बैश शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने 2023 में थंडर के खिलाफ बनाए गए 56 गेंदों के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्मिथ 42 गेंदों में 100 रन पूरे कर आउट हुए, जिसमें पांच चौके और नौ गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी पारी का अंत लेग स्पिनर तनवीर संघा ने किया। स्मिथ की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने 190 रन के लक्ष्य को केवल पांच विकेट खोकर 16 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 47 रन की संयमित पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। उधर, सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर का 65 गेंदों में 110 रन का शानदार शतक भी स्मिथ की विस्फोटक पारी के आगे फीका पड़ गया और सिक्सर्स ने सिडनी डर्बी में दमदार जीत दर्ज की। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026