नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली- एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण सीएक्यूएम ने ग्रैप स्टेज 3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। एक्यूआई 354 दर्ज किया गया है और जल्द ही गंभीर श्रेणी में 400 का आंकड़ा पार करने की आशंका है। धीमी हवा और खराब मौसम संबंधी स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिसमें स्टेज 1 और 2 के बावजूद सुधार न होने पर कड़े कदम उठाए गए हैं। दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता के चलते एक फिर ने ग्रैप 3 की पाबंदियां लगाई हैं। सीएक्यूएम के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) जोकि 15 जनवरी को शाम 4 बजे 343 रिकॉर्ड किया गया था, उसमें बढ़ोतरी हुई है और शुक्रवार 16 जनवरी को शाम 4 बजे यह 354 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा, आई.एमडी द्वारा मौसम संबंधी स्थितियों के पूर्वानुमान से पता चलता है कि हवा की धीमी गति, स्थिर वातावरण, खराब मौसम के पैरामीटर और मौसम संबंधी स्थितियों और प्रदूषकों के फैलाव की कमी के कारण एक्यूआई आने वाले दिनों में 400 के निशान को पार कर सकता है और ‘गंभीर’ श्रेणी में जा सकता है। हवा की गुणवत्ता के मौजूदा ट्रेंड और आईएमडी के एक्यूआई पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के प्रयास जारी हैय। ग्रैप पर सीएक्यूएम उप-समिति ने आज एक सक्रिय कदम के तौर पर पूरे एनसीआर में मौजूदा ग्रैप के स्टेज-3 को लागू कर दिया है। यह कदमहवा की गुणवत्ता में सुधार करने प्रयास के तहत उठाया गया है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/17/ जनवरी /2026