वीडियो वायरल, यूजर बोले-दोनों ने अपने अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया नई दिल्ली,(ईएमएस)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट जगत के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बातचीत की। यह मुलाकात दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय हुई जब दोनों दिग्गज यात्रा के लिए वहां पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ, उन्होंने बेहद गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। कुछ देर तक दोनों के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी तरह से एक इत्तेफाकन हुई मुलाकात थी और इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक अभी तक न तो धोनी और न ही चंद्रशेखर आजाद की ओर से इस मुलाकात पर कोई बयान सामने आया है। फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट का यह खास पल इंटरनेट पर छाया हुआ है। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। धोनी के फैंस जहां उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं चंद्रशेखर आजाद के समर्थक इस मुलाकात को बेहद खास मान रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भाई महेंद्र सिंह धोनी के साथ, नगीना लोकप्रिय सांसद भाई चन्द्रशेखर आजाद जी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- चंद्रशेखर आजाद जी और महेंद्र सिंह धोनी दो ऐसे शख्स जिनके अंदर जुनून था और अपनी दम पर अपने अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। एक ने देश की सबसे बड़ी पार्टी को पटखनी दी तो एक ने विश्व की सबसे मजबूत टीमों को हराया। एक और यूजर ने लिखा, ‘महेन्द्र सिंह धोनी और चन्द्रशेखर आजाद की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, करोड़ों लोग इसे अबतक देख चुके हैं यह मुलाकात क्यों हुई यह बताना तो मुश्किल है पर चन्द्रशेखर का कद भारतीय राजनीति में बहुत ऊंचा हो चुका है। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 ----------------------------------