17-Jan-2026
...


बीएमसी चुनावों में बीजेपी की जीत पर कंगना रनौत ने ठाकरे परिवार पर बोला हमला मुंबई,(ईएमएस)। बीजेपी ने बीएमसी चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिससे मुंबई में ठाकरे परिवार की लंबे समय से चली आ रही सत्ता खत्म हो गई। इस पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि जनता ने उन ताकतों को सही जगह दिखा दी है, जिन्होंने उन्हें गाली दी, उनके घर को तोड़ा और महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी थी। कंगना ने ठाकरे परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें महिलाओं से नफरत करने वाले, धमकाने वाले और भाई-भतीजावाद माफिया बताया है। मीडिया से बात करते हुए कंगना में कहा कि मैं खुश हूं कि ऐसे लोग महाराष्ट्र से बाहर हो गए हैं। जनता जनार्दन ऐसे महिलाओं से नफरत करने वालों, गुंडों और नेपोटिज्म माफिया को उनकी सही जगह दिखा रही है। कंगना रनौत का यह बयान उनकी पुरानी शिकायतों से जुड़ा है, जब 2020 में अविभाजित शिवसेना की सत्ता में बीएमसी ने उनके बांद्रा वेस्ट स्थित बंगले के हिस्से को तोड़ा था। रनौत ने 2020 की घटना को बदले की कार्रवाई बताया था, जो उनकी मुंबई पुलिस पर टिप्पणियों के बाद हुई। अब बीएमसी चुनावों में ठाकरे गुट की हार को कंगना व्यक्तिगत न्याय के रूप में देख रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके घर को तोड़ने वाले थे, उन्हें अब सत्ता से बाहर होना पड़ा। सांसद कंगना ने इस जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी, सीएम फडणवीस और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बता दें महायुति गठबंधन ने 227 में से 118 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया, जिसमें बीजेपी अकेले 89 सीटें जीती हैं। यह जीत पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विकास और सुशासन के एजेंडे की जीत मानी जा रही है। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 ----------------------------------