क्षेत्रीय
17-Jan-2026


राजगढ़ (ईएमएस ) भूमि बटवारे के प्रकरण में फर्द बटवारा हेतु राशि की मांग किए जाने की शिकायत पर ग्राम तलावड़ा निवासी शिकायतकर्ता मोहनलाल पिता देवीराम तंवर द्वारा भूमि सर्वे क्रमांक 3 सहित कुल 16 किता, कुल रकबा 5.891 हेक्टेयर भूमि के बटवारे के संबंध में न्यायालय नायब तहसीलदार भोजपुर में बटवारा प्रकरण क्रमांक 0115/अ-27/2025-26 प्रस्तुत किया गया है। पटवारी ग्राम द्वारा फर्द बटवारा हेतु राशि की मांग की जाने की शिकायत मय शपथ के पेश की गई है। उक्त संबंध में शिकायतकर्ता मोहनलाल एवं अन्य साक्षी कंवरलाल एवं धारासिंह के कथन अंकित किये गये है। वर्तमान में बटवारा प्रकरण न्यायालय नायब तहसीलदार भोजपुर में प्रचलित है। पटवारी, ग्राम द्वारा आज दिनांक तक फर्द बटवारा प्रकरण में रिपोर्ट पेश नही किये जाने के कारण प्रथम दृष्टया लापरवाही प्रतीत होने से संबंधित पटवारी श्री देवेन्द्र मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) खिलचीपुर में संलग्न किया गया है। नायब तहसीलदार भोजपुर को नोटिस जारी कर जवाब लेने की कार्यवाही की जा रही है। -निखिल कुमार (राजगढ़ )17/1/2026