राष्ट्रीय
17-Jan-2026
...


भुवनेश्वर,(ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काशी और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा, कि भाजपा को हेरिटेज और संरक्षण की समझ नहीं है। वह सिर्फ इतिहास मिटाने और अपना खुद का इतिहास बनाने का काम करना चाह रही है। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, कि धरती पर शायद ही किसी राजा ने इतने मंदिर तोड़े हों, जितने कि भाजपा ने पौराणिक मंदिर तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा, मंदिर तोड़कर ठेके दे दिए जाते हैं, फिर बढ़ते समय के साथ लागत का एस्टीमेट बढ़ाया जाता है और इसी प्रक्रिया से मुनाफा कमाने का काम किया जाता है। अखिलेश यादव ने कहा, सिर्फ मुनाफाखोरी के लिए मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, काशी का मंदिर सुंदर होने के साथ ही बेहद प्राचीन था, लेकिन भाजपा ने तो मंदिर क्या पूरे काशी का ही बुरा हाल कर दिया है। उन्होंने कहा, कि न क्योटो बना और ना ही काशी अपनी पहचान बचा पाई है। सपा प्रमुख अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा को किसी और के अच्छे काम भी पसंद नहीं आते, इसलिए ये लोग सब कुछ तोड़ देना चाहते हैं। इसी के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, भाजपा को हेरिटेज की समझ नहीं, वह तो इतिहास मिटाकर, अपना इतिहास बनाना चाह रही है। वे किसी के अच्छे काम भी पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा, कि सोचें और विचार करें, कि किस जमाने का बना हुआ है काशी का मंदिर, बहुत सुंदर भी था। दुनिया में ऐसे तमाम देश हैं जहां जाकर देखना चाहिए कि वे अपने पूर्वजों की चीजों का संरक्षण किस तरह से करते हैं। उन्हें तो संरक्षण की परिभाषा भी समझ नहीं आती। हिदायत/ईएमएस 17जनवरी26