बरैया के बयान पर सोनिया व प्रियंका की चुप्पी कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क उजागर करती है -कलावती यादव* उज्जैन (ईएमएस)l कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए दूषित बयान पर भाजपा महिला मोर्चा ने मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव के नेतृत्व में पुतला दहन कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की । इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने समाज में जहर घोलने वाला बयान दिया है। विधायक बरैया का यह बयान कांग्रेस पार्टी की महिला और दलित विरोधी सोच को उजागर करता है। बरैया ने अपने बयान से सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है, जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। राहुल गांधी ने इंदौर में विधायक फूल सिंह बरैया के साथ मंच साझा किया। राहुल गांधी का यह कदम क्या बरैया के बयानों को मौन सहमति व स्वीकारोक्ति मानी जाए? राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी विधायक बरैया पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर निकालें। अवसर पर निगम कलावती यादव , महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव, प्रियंका सेंगर, लीला वर्मा, श्रेया पाटीदार, सोनल जोशी, नीना चौहान, संगीता शेर हीरामणि कहर,कविता राठौर,नसीम पठान, प्रेमलता बेडवाल, दुर्गा चौधरी,शारदा राय, मंजू कसेरा,उपमा चौहान सुषमा वोहरा, अनिता माहेश्वरी, ममता शर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। रामचंद्र गिरि, 17 जनवरी, 2025