नई दिल्ली,(ईएमएस)। उत्तर-पश्चिम भारत सहित देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसमी गतिविधियों में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमानों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाले हैं। पहला विक्षोभ 19 जनवरी की रात से और दूसरा 21 जनवरी की रात से अपना प्रभाव दिखाना शुरू करेगा। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर निचले वायुमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) भी सक्रिय है, जो आने वाले दिनों में मौसम को और अधिक प्रभावित करेगा। इन मौसमी प्रणालियों के सक्रिय होने से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी तक छिटपुट बारिश की संभावना है, जबकि 23 जनवरी को इन क्षेत्रों में तेज वर्षा और भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद 21 से 23 जनवरी के बीच मौसम के उग्र होने और भारी हिमपात की आशंका है। मैदानी राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 23 जनवरी को बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी। इस मौसमी बदलाव का सीधा असर तापमान पर भी पड़ेगा। अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जिसके बाद अगले दो दिनों में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ सकता है। पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद चार दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। कोहरे और शीतलहर का कहर भी फिलहाल जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 जनवरी तक और उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा जम्मू, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम-मेघालय जैसे राज्यों में 23 जनवरी तक सुबह और रात के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। खासकर कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने घाटी के ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी दी है। रविवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद 19 और 20 जनवरी को मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। सबसे अधिक प्रभाव 23 और 24 जनवरी के बीच दिखने के आसार हैं, जब चेनाब घाटी, पीर-पंजाल श्रेणी और दक्षिण कश्मीर के जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इस बदलाव से यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/18जनवरी2026