जमैका (ईएमएस)। विश्व के सबसे तेज धावक रहे जमैका के उसेन बोल्ट ने कहा है क वह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेटर के तौर पर उतरना चाहते हैं। ओलंपिक स्वर्ण विेजेता रहे बोल्ट ने कहा कि एथलीट बनने से पहले वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। बचपन में वह तेज गेंदबाजी करते थे। तब स्कूल के दिनों में उनके क्रिकेट कोच ने ही उन्हें एथलीट बनने को कहा। इसके बाद वह इसमें आगे बढ़ते चले गये। बोल्ट ने एथलेटिक्स में बड़ी सफलताएं हसिल की हैं पर इसके बाद भी उनका क्रिकेट के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। साल 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक के ज़रिये 128 साल के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापस होगी। अंतिम बार क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। बोल्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर मुझे खेलने के लिए बुलाया गया तो मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि वह पेशेवर खेल से संतुष्ट होकर संन्यास ले चुके हैं पर अगर जमैका क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें मौका मिलता है, तो वह खेलने तैयार रहेंगे।बोल्ट को अब तक का सबसे महान एथलीट माना जाता है। उनके नाम आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक और 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड हैं। बोल्ट हाल के वर्षों में क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर भी रहे। इसके अलावा उन्होंने दोस्ताना मैच भी खेले हैं। गिरजा/ईएमएस 20 जनवरी 2026