जबलपुर (ईएमएस)। माढ़ोताल थानान्तर्गत कल रात लगभग साढे नौ बजे घर लौट रहे ऑटो चालक को तीन बदमाशों ने बीच रास्ते में रोककर शराब पीने पैसे मांगे। आटों चालक के मना करने पर एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमलाकर जांघ व पीट में चोट पहुंचा दी। वहीं हमलावर के दो अन्य साथियों ने भी ऑटो चालक के साथ हाथापायी की इस दौरान बीच बचाव करने पर आरोपियों ने ऑटो चालक के दो साथियों पर भी हमलाकर चोट पहुंचा दी। माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी नगर निवासी अज्जू चौधरी ऑटो चलाता है अज्जू कल रात साढे नौ बजे अपने साथियों व विजय चौधरी व अजय चौधरी के साथ घर जा रहा था तभी उसे रास्ते में पुरूषोत्तम चौधरी, सोनू चौधरी व बालचन्द्र चौधरी मिले जो शराब पीने पैसे मांगने लगे मना करने पर तीनों गाली गलौज करने लगे तभी पुरूषोत्तम ने चाकू से हमलाकर अज्जू की जांघ व पीठ में चोटे पहुंचा दी। इस दौरान बालचन्द्र चौधरी व सोनू चौधरी ने भी अज्जू के साथियों अजय व विजय के साथ मारपीट की और धमकाते हुए भाग गये सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026