21-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने में तेजी आयी जबकि चांदी में कमजोर शुरुआत के बाद उछाल आया। सोने के वायदा भाव अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच गये। वहीं चांदी के भाव कमजोर शुरुआत के बाद ऊपर आये। सोने के वायदा भाव आज सुबह 1,53,300 रुपये, जबकि चांदी के भाव 3,25,550 रुपये के करीब बने हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं,जबकि चांदी में कमजोरी आई है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सकारात्मक रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी अनुबंध 1,010 रुपये उछलकर 1,51,575 रुपये के स्तर पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,50,565 रुपये पर बना हुआ था। एक समय ये अनुबंध 3,792 रुपये बढ़कर 1,54,357 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था। एक समय इसने 1,54,594 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,51,575 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। सोने के वायदा भाव 1,54,594 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रह। एमसीएक्सपर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध 1,106 रुपये फिसलकर 3,22,566 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 3,23,672 रुपये था। इसने 3,26,487 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 3,20,007 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू किया। चांदी के वायदा भाव इसी सप्ताह 3,27,998 रुपये किलो के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई जबकि चांदी की कमजोर रही। कॉमेक्स पर सोना 4,767.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसक पिछला बंद भाव 4,765.80 डॉलर प्रति औंस था। सोने के भाव 4,847.70 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 94.55 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 94.63 डॉलर था। ईएमएस 21 जनवरी 2026