- महापौर के बंगले पर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में कथित गो-तस्करी और गोमांस कारोबार को लेकर बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू संगठनों का गुस्सा उस वक्त सड़कों पर फूट पड़ा, जब सैकड़ों कार्यकर्ता महापौर मालती राय के बंगले के बाहर एकत्र हो गए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बंगले का घेराव कर महापौर की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी और दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे। प्रदर्शन के दौरान महापौर के पोस्टर और होर्डिंग से भी छेड़छाड़ की गई। कार्यकर्ताओं ने फोटो पर स्याही से दाढ़ी बना दी और “इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शहर में लंबे समय से गो-तस्करी और अवैध गोमांस कारोबार फल-फूल रहा है और इसके पीछे नगर निगम स्तर पर संरक्षण दिया जा रहा है। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि बिना प्रशासनिक मिलीभगत के इस तरह का अवैध कारोबार संभव नहीं है। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और हालात को नियंत्रित किया। एसीपी अंकिता खाटेकर ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है। विपक्ष ने नगर निगम और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि गो-तस्करी से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।