मनोरंजन
22-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर गायक स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाई है। इस कपल ने शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई जाने-माने सेलेब्स ने शिरकत की। रिसेप्शन से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में नूपुर सेनन बेहद खुश नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह करण कुंद्रा के साथ पोज देती दिखीं, जबकि अन्य फोटोज में तेजस्वी प्रकाश भी करण के साथ मुस्कुराती नजर आईं। इस खास मौके पर टीवी इंडस्ट्री के चर्चित सितारे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस यादगार शाम की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं। वहीं, एक वीडियो ने खास तौर पर लोगों का ध्यान खींचा, जिसमें नूपुर सेनन और उनकी बहन कृति सेनन डांस परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं। दोनों बहनों की केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश ने रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सबसे बढ़िया शादी… हम आप दोनों, स्टेबिन और नूपुर को बहुत प्यार करते हैं। भगवान इस नए और खूबसूरत सफर में आपको ढेर सारी खुशियां दें।” बता दें कि स्टेबिन बेन और करण कुंद्रा काफी पुराने दोस्त हैं और दोनों के बीच मजबूत दोस्ती का रिश्ता है। इससे पहले भी एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें करण, तेजस्वी और स्टेबिन एक साथ डांस करते नजर आए थे। नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी खास इसलिए भी रही क्योंकि दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू, दोनों रीति-रिवाजों से विवाह किया। क्रिश्चियन वेडिंग में नूपुर ने व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद एलिगेंट नजर आईं, जबकि हिंदू शादी में उन्होंने पारंपरिक लाल जोड़ा पहनकर सभी का दिल जीत लिया। दोनों ही समारोहों में कपल का अंदाज बेहद रॉयल और स्टाइलिश दिखा। इस शादी की ज्यादातर रस्में राजस्थान के उदयपुर स्थित लेक सिटी के मशहूर रैफल्स होटल में आयोजित की गई थीं। 7 जनवरी को कृति सेनन अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंची थीं और 8 जनवरी को नूपुर-स्टेबिन की संगीत सेरेमनी हुई। संगीत समारोह में नूपुर सेनन ने ‘सजना जी वारी वारी’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी, वहीं कृति सेनन ने भी बहन की खुशी में कई गानों पर जमकर डांस किया। स्टेबिन बेन के करियर की बात करें तो वह एक लोकप्रिय प्लेबैक और पॉप सिंगर हैं। ‘साहिबा’, ‘थोड़ा-थोड़ा प्यार’ और ‘रुला के गया इश्क’ जैसे हिट गानों से उन्होंने खास पहचान बनाई है। सुदामा/ईएमएस 22 जनवरी 2026