राज्य
22-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। शहर में सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, सामने आए इस वीडियो से शहर की यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक स्प्लेंडर बाइक पर सात युवक सवार हैं। यह नजारा वीआईपी रोड स्थित गौहर महल क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो रेतघाट इलाके में आता है। बाइक पर अधिकतर नाबालिग बैठे हैं। यह वीडियो 21 जनवरी 2026 का बताया जा रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्प्लेंडर पर 7 युवक सवार हैं। आमतौर पर इतने लोग कार में भी नहीं बैठ पाते हैं। उतने लोग एक ही दोपहिया वाहन पर सफर करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक​​ पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक और अन्य सवारों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद बाइक चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि सवारों में नाबालिग पाए जाते हैं। जुनेद / 22 जनवरी