भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी को लेकर घर जा रहे पति को रास्ते में मिले युवक ने रोककर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पीसी नगर में रहने वाला 26 वर्षीय राम बरखड़े मंगलवार की रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी के साथ स्टेशन से घर आ रहा था। अपनी बस्ती में पहुंचने पर रास्तें में सोनू बंगाली की किराने की दुकान के पास रोहित राजपूत नाम का यवक खड़ा मिला। रोहित नशे की हालत में था। उसने राम बरखड़े से कहा कि इतनी रात को किस महिला को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं। इस पर राम ने उससे कहा कि यह मेरी पत्नी है। लेकिन रोहित उसकी बात मानने को तैयार नहीं हुआ और अपशब्द कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। राम ने जब उसका विरोध करते हुए गाली देने से मना किया तब आरोपी ने मारपीट करनी शुरु कर दी और इसी बीच उसने अपने पास रखा चाकू निकालकर राम के पेट पर घातक वार कर उसे घायल कर घटनास्थल से फरार हो गया। बाद में परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने गंभीर हालत में राम को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने पर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी रोहित राजपूत को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 22 जनवरी