राज्य
22-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अवधपुरी थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार अमरावद खुर्द में रहने वाला अशोक अहिरवार (22) निजी काम करता था। बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके गई हुई है। अशोक भी पत्नी के साथ उसके मायके गया था। वहां से वह मंगलवार को वापस लौटा और अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। अगली सुबह जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तब परिजन उसे देखने कमरे में पहुंचे। जहॉ अशोक का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस परिजनो और पत्नि के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 22 जनवरी