27-Jan-2026
...


- एमसीएक्स पर गोल्ड-सिल्वर ने बनाया लाइफटाइम हाई, निवेशकों में हलचल नई दिल्ली (ईएमएस)। सोना-चांदी की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कारोबार खुलते ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों कीमती धातुएं अपने-अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गईं। चांदी की कीमत में एक झटके में 25 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि सोना भी करीब 3700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। इस तेज उछाल ने निवेशकों और बाजार पर नजर रखने वालों को चौंका दिया है। - चांदी ने मचाया गदर मंगलवार को MCX पर 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी (Silver Rate) खुलते ही 3,59,800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले बीते शुक्रवार को चांदी 3,34,699 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। यानी महज एक कारोबारी सत्र में इसमें 25,101 रुपये की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में चांदी की ओर बढ़ते रुझान ने इसकी कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। - सोने ने भी हाई बनाया चांदी के साथ-साथ सोने (Gold Rate) ने भी दमदार छलांग लगाई। MCX पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाला सोना शुक्रवार के बंद भाव 1,56,037 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में तेजी के साथ खुला और देखते ही देखते 1,59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यानी एक झटके में सोना 3,783 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। साल के पहले दिन 1 जनवरी से अब तक सोने के वायदा भाव में कुल 24,016 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। - अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर सोमवार को भारतीय कमोडिटी बाजार बंद था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में सोना 5000 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया, जिसका सीधा असर मंगलवार को घरेलू बाजार पर पड़ा। डॉलर में उतार-चढ़ाव, भू-राजनीतिक अनिश्चितता और महंगाई की चिंताओं ने कीमती धातुओं की चमक और बढ़ा दी है। -निवेशकों में बढ़ी हलचल बाजार जानकारों के अनुसार, मौजूदा हालात में सोना और चांदी सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि, इतनी तेज तेजी के बाद मुनाफावसूली की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, गोल्ड-सिल्वर की रफ्तार ने बाजार में नया उत्साह और चिंता दोनों पैदा कर दी है।