खेल
27-Jan-2026


कराची (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है पाकिस्तान टीम अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप क्रिकेट में विरोध प्रदर्शन के लिए काली पट्टी बांधकर खेले। बासित ने कहा कि मैच के बहिष्कार की मांग सही नहीं है, इससे हमें ही नुकसान होगा। राय दी है। इसी जगह पाक टीम को खेलना चाहिये पर काली पट्टी बांधकर। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि क्रिकेट अब केवल जेंटलमैन गेम नहीं रह गया है, बल्कि इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण हो गया है। वहीं बहिष्कार की बातों को बेतुका बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को बहिष्कार ही करना है, तो पहले ही इसकी घोषणा कर देनी थी। बासित के अनुसार यदि विरोध इतना ही अधिक है तो टी20 विश्वकप से पहले 1 फरवरी को होने वाले अंडर-19 विश्व कप के भारत-पाकिस्तान मैच से ही बहिष्कार करना चाहिये। बासित ने कहा कि बांग्लादेश ने विश्वकप में नहीं खेलने का फैसला कर गलती की है। इससे खेल का नुकसान हुआ है। क्रिकेट जगत के हाल के कुछ फैसलों को उन्होंने खेल के भविष्य के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बहिष्कार के फैसलों का आने वाले समय में प्रभाव नजर आयेगा। अनुसार, इन फैसलों के साइड इफेक्ट्स (दुष्प्रभाव) अब दिखाई दे रहे हैं और क्रिकेट के भविष्य पर इसके लंबे समय तक असर पड़ेंगे। गिरजा/ईएमएस 27जनवरी 2026