क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


- पुलिस ने मामला दर्ज किया - इलाज के बहाने नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया राजगढ़ (ईएमएस ) जिले के तलेन थाना क्षेत्र के अहिरवार मोहल्ले में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि फिरोजिया अस्पताल में कार्यरत देवास निवासी एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के डेढ़ महीने बाद परिजनों को जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तलेन थाना प्रभारी राकेश दामले ने बताया कि आरोपी की पहचान देवास निवासी याहया खान के रूप में हुई है, जो तलेन के फिरोजिया अस्पताल में काम करता है। पीड़िता अस्पताल में इलाज के लिए जाती थी, जहां आरोपी ने कथित तौर पर अपना नाम बदलकर उसे प्रेमजाल में फंसाया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ माह पहले आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात करीब 3 बजे आरोपी ने स्नैपचैट पर संपर्क किया और घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया। वहां एक सफेद रंग की कार में उसके साथ बलात्कार किया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। बार-बार परेशान किए जाने के बाद नाबालिग ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। - हिन्दू संगठनों ने बताया- लव जिहाद इसके बाद परिजन बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों के संपर्क में आए और सोमवार रात तलेन थाने पहुंचे। थाने पर एकत्रित लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। सोमवार रात करीब 11 बजे आरोपी याहया खान के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया । मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। -निखिल कुमार (राजगढ़)27/1/2027