क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


- सिरफिरे प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर की थी महिला की हत्या बालोद(ईएमएस)। जिले के गुरामी जंगल में 24 जनवरी को मिली महिला की सड़ी-गली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही सिरफिरे प्रेमी ने की थी। आरोपी ने पहले गला दबाकर महिला को बेहोश किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र के गुरामी गांव की है। 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे गांव का एक व्यक्ति जंगल की ओर गया, जहां तेज बदबू आने पर उसने आसपास देखा तो पत्थरों के बीच किसी इंसान के पैर की उंगलियां नजर आईं। इसकी सूचना गांव वालों ने तुरंत थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, साइबर सेल, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही। पत्थर हटाने पर जंगल में एक महिला का शव मिला, जो बुरी तरह सड़-गल चुका था। जांच में पता चला कि 16 जनवरी को एक महिला के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मौके पर बुलाए गए महिला के भाई ने हाथ में बने टैटू और पहनावे के आधार पर शव की पहचान अपनी बहन कमला राजपूत के रूप में की। पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुमशुदगी की जांच के दौरान परिजनों से मिले मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को तरौद निवासी नेमीचंद पर शक हुआ। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर नेमीचंद ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन विवाद के चलते आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026