रायपुर(ईएमएस)। देशभर में आज बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने सप्ताह में 5-डे वर्किंग वीक की मांग को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसके चलते राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को सरकारी बैंकों के दरवाजे बंद रहेंगे। हड़ताल की वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कुल 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रभावित होंगे। वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी और बंधन बैंक की सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। गौरतलब है कि अधिकांश सरकारी बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान की संभावना को लेकर सूचित कर दिया था। बीते तीन दिनों से लगातार बैंक बंद रहे—24 जनवरी को दूसरा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश था। ऐसे में आज 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण आम लोगों को बैंकिंग कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।