27-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित मुस्लिम जमात खाना, मदरसा असरफिया एवं मदरसा दारुल उलूम रिज़वीया, टी.पी. नगर कोरबा में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मदरसा दारुल उलूम रिज़वीया के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में मदरसों के इमाम, मुअज्ज़िम तथा नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाज़ी अख़लाक़ खान असरफी रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को संविधान प्राप्त हुआ, जिसने हमें समानता, न्याय, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की शक्ति दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने सभी से एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। हाज़ी अख़लाक़ खान असरफी ने यह भी बताया कि मदरसा दारुल उलूम रिज़वीया, टी.पी. नगर में बच्चों को उर्दू और अरबी के साथ-साथ हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषा की भी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों की शिक्षा में जो भी सहयोग आवश्यक होगा, उसे सुन्नी मुस्लिम जमात द्वारा पूर्ण रूप से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी, सेक्रेटरी सैयद अशफाक अली, जमात खाना के सदर एहसान खान, हकीम खान, बरकत खान, अकरम अली, सैयद नवाज़, साबिर, वकील भाई, अख़्तर सिद्दीकी, मुन्ना, अज्जू भाई, इदरीश भाई, मदरसा दारुल उलूम रिज़वीया टी.पी. नगर के सदर हाजी अब्दुल रज्ज़ाक, सेक्रेटरी हलीम शेख, मो. सैफुल आज़म, अहमद खान, विभिन्न मस्जिदों के इमाम व मुअज्ज़िम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 26 जनवरी / मित्तल