खेल
27-Jan-2026


गोल्ड कोस्ट (ईएममएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.92 करोड़ रुपये) मिले हैं। गोल्ड कोस्ट में इस नीलामी में कैप खरीदने वाली की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैप को एक म्यूजियम में पेश किया जाएगा जिससे क्रिकेट प्रशंसक इसे देख सकेंगे। ब्रैडमैन ने इस कैप को साल 1947-48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही पहना था। इस कैप को ब्रैडमैन ने भारतीय क्रिकेटर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को तोहफे में दिया था। सोहोनी के परिवार ने 7 दशकों से भी ज्यादा समय तक इस कैप को संभाल कर रखा था।कैप के अंदर डीजी ब्रैडमैन और एसडब्ल्यू सोहोनी नाम हाथ से लिखे हुए हैं, जो इसकी प्रामाणिकता और आकर्षण को और बढ़ाते हैं। यह कैप आज भी अच्छी स्थिति में है, जिसने इसकी कीमत को 2024 में 3,11,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बेची गई दूसरी ब्रैडमैन कैप से कहीं ज्यादा रकम मिली है। उस कैप में पहनने के निशान के साथ फीका रंग और कीड़ों से हुआ नुकसान साफतौर पर दिख रहा था। ब्रैडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट खेले और 99.94 के असंभव के औसत के साथ दस हजार से अधिक रन बनाये। किया। उन्होंने 29 शतक भी लगाये। इसमें 12 दौहरे और तीन तिहरे शतक शामिल थे।। ब्रैडमैन को साल 1948 में द ओवल में अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 100 से ऊपर के बल्लेबाजी औसत के साथ रिटायर होने के लिए केवल 4 रन की जरुरत पर वह अपना खाता नहीं खोल पाये। साल 2001 में ब्रैडमैन का 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। ईएमएस 27जनवरी 2026