क्षेत्रीय
27-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 28 और 29 जनवरी को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11.45 बजे ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेगे तथा यहां से तामिया विकासखंड के ग्राम भोड़ियापानी के लिए वे प्रस्थान करेंगे। वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे फारेस्ट गेस्ट हाउस तामिया में रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को सुबह 9.30 बजे वे पांढुर्णा जिले की तहसील सौंसर के ग्राम आमला के लिए रवाना होंगे। दोपहर बाद वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत भोड़ियापानी में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर हरेंद्र नारायन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एडीएम धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एचजीएसपक्षवार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 27 जनवरी 2026