क्षेत्रीय
27-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अंतर्गत पुरानी बीआरसी भवन में पातालकोट आर्गेनिक दीदी रेस्टोरेंट का शुभारंभ गत दिवस अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने किया। पातालकोट आर्गेनिक दीदी रेस्टोरेंट के संचालन के लिये कलेक्टर हरेंद्र नारायन, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम सुधीर जैन तथा जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार के मार्गदर्शन में इसकी रूपरेखा तैयार की गई। सीईओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा जय देव शर्मा ने बताया कि पीओडीआर रेस्टोरेंट, समूह की 14 दीदियों के द्वारा संचालित हो रहा है, जिसमें अमरवाड़ा के साथ ही पूरे जिले से जैविक खाद से बने हुए उत्पादों का ही उपयोग इस रेस्टोरेंट में किया जाएगा। इससे प्रत्यक्ष रूप से 14 परिवारों और अप्रत्यक्ष रूप से कई परिवारों को रोजगार मिलेगा। दीदियों के हाथ से बनाया हुआ गुणवत्तापूर्ण भोजन का लाभ पूरा अमरवाड़ा क्षेत्र और छिंदवाड़ा जिला उठा सकेगा। ईएमएस/मोहने/ 27 जनवरी 2026