छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तामिया जनपद कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जोगीमुआर गंाव में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। जिन्होंने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की मांग करते हुए धरना दे दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक भ्रष्टाचार में संलिप्त है। इनके द्वारा शासन की योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है। जबकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी गांव के स्कूल में भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। जोगीमुआर गांव के ग्रामीणों का कहना था कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत उनके गांव में पाईपलाईन तो बिछा दी गई है, लेकिन अभी भी नल से पानी नहीं आ रहा है। पानी लेने के लिए ग्रामीणों को ६ से 7 किलो मीटर तक का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। ईएमएस/मोहने/ 27 जनवरी 2026