क्षेत्रीय
27-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)।रानी दुर्गावती चौक में गंदगी और प्रतिमा स्थल के पास साज-सज्जा सामग्री की तोड़फोड़ को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला प्रशासन के नाम मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन सौंपा गया। आदिवासी संगठन का कहना था कि २५ जनवरी को रात के समय कुछ असामजिक तत्वों द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा के पास साज-सज्जा सामग्री की तोड़फोड़ की गई है। समाज के लोगों ने तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ईएमएस/मोहने/ 27 जनवरी 2026