क्षेत्रीय
27-Jan-2026


चार दिन बंद रहे बैंक, शहर के एटीएम भी हुए खाली छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बैंक यूनियंस के लगातार और लंबे संघर्ष के उपरांत वर्ष 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा भारत के सभी बैंको में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी प्रारंभ की गई थी। उसके पश्चात बैंको में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह सफल होने के उपरांत बैंक यूनियंस के द्वारा पुन: लगातार संघर्ष के पश्चात दिसंबर 2023 में भारतीय बैंक संघ के द्वारा पांच दिवसीय बैंक सप्ताह लागू करने की बात मान ली गई थी। किंतु भारतीय बैंक संघ के द्वारा स्वीकार किए जाने के पश्चात, 2 साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार के द्वारा पांच दिवसीय बैंक सप्ताह लागू करने के लिए किसी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। दो माह पूर्व से ही बैंक यूनियंस के द्वारा भारतीय बैंक संघ और केंद्र सरकार को जनवरी माह में हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया गया था किंतु केंद्र सरकार के द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दियागया। जिसके चलते मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर पब्लिक सेक्टर के 12 और निजी क्षेत्र के बैंकों के समस्त कर्मचारी और अधिकारी पांच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह लागू करने के लिए एकदिवसीय हड़ताल पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने सम्मिलित हुए। यदि केंद्र सरकार के द्वारा अब भी मांग को तत्काल स्वीकार नहीं किया गया किया तो आगे और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे। एटीएम मशीनों में नहीं कैश ्रशनिवार-रविवार व सोमवार को गणतंत्र दिवस होने पर तीन दिन बैंक बंद रहे। वहीं मंगलवार को मांग पूरी न होने पर कई बैंक के कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर रहे। बैंक बंद होने की वजह से शहर की एटीएम मशीनों पर कैश नहीं डाला गया। चार दिन बैंक बंद होने की वजह से आम नागरिक एटीएम मशीन के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हे कैश नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है बुधवार से नियमित कार्य शुरू होगा। तब ही मशीनों में कैश पैसा डाला जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 27 जनवरी 2026