क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में 26 जनवरी का पावन पर्व बड़े ही उल्लास गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम के रंगों में रंगा नजर आया, जहाँ विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन समिति ने मिलकर गणतंत्र दिवस को एक प्रेरणादायी आयोजन में परिवर्तित कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ड्रीमलैंड के पायोनियर प्रेसिडेंट एवं अध्यक्ष नीलाभ सरकार, वाइस प्रेसिडेंट निताभ सरकार, प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार तथा वाइस प्राचार्य श्रीमती तपोसी सरकार द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर की गई। राष्ट्रगान की गूंज के साथ वातावरण में देशभक्ति की ऊर्जा फैल गई। मुख्य वक्ता श्रीमती सुजाता वर्मा ने अपने ओजस्वी संबोधन में भारत के संविधान के महत्व और उसके निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को यह प्रेरक संदेश दिया कि देशभक्ति केवल हथियार उठाने से नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने से भी प्रकट होती है। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। श्रीमती सीमा भट्टाचार्य द्वारा प्रस्तुत वीर रस की कविता ने उपस्थित जनसमूह में जोश और गर्व की लहर दौड़ा दी। वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा बबीता साहू ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर सारगर्भित जानकारी देकर सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सैमुअल जी ने सदैव की भांति अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रभावशाली अंदाज में किया, जिससे आयोजन निरंतर ऊर्जावान बना रहा। पूरे आयोजन में बच्चों की प्रस्तुतियाँ न केवल मनोरंजक रहीं, बल्कि उन्होंने देशप्रेम, अनुशासन और नागरिक कर्तव्य की भावना को सशक्त रूप से उजागर किया। ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल का यह गणतंत्र दिवस समारोह निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और संस्कारों की मिसाल बन गया। यह आयोजन आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, संविधान के सम्मान और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश देता रहेगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 27 जनवरी 2026