क्षेत्रीय
27-Jan-2026


बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में स्वास्थ्य सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए हेल्थ एंड नेचर डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी (हैंड्स ग्रुप), अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर तोरवा स्थित होटल रेड डायमंड में संपन्न हुआ, जिसमें करीब 400 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया, जबकि 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सहयोग प्रदान किया। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स के अनुभवी विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इनमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. देवेंद्र सिंह एवं डॉ. आकाश गर्ग, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मनोज राय, डॉ. मंदार गोकटे व डॉ. टीनू नेभानी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. पी. सामल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यांश नेमा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना, जनरल सर्जन डॉ. सुनील केडिया, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. योगेश कोटवानी, यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुश पुरी, फिजियोथेरेपी विभाग प्रमुख डॉ. विक्रम साहू, होम्योपैथी से डॉ. एस. के. चांदनी तथा एकता ब्लड बैंक से डॉ. एस. के. गिदवानी शामिल रहे। शिविर के दौरान ॥ड्ढ्र1ष्, ष्टक्चष्ट, ङ्कद्बह्लड्डद्वद्बठ्ठ क्च12 व ष्ठ3, श्वष्टत्र, लिपिड प्रोफाइल, मैमोग्राम और पैप स्मीयर जैसी अत्यंत आवश्यक जांचें पूरी तरह नि:शुल्क की गईं। रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीडि़त मरीजों के उपचार में किया जाएगा। इस पुनीत आयोजन को सफल बनाने में होटल रेड डायमंड, भारतीय सिंधु सभा, सिंधु चेतना, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन, कैट, बीएनआई, क्रेडाई बिलासपुर, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, एरेना एनिमेशन, सिंधी युवा विंग, लायनेस क्लब, ब्रह्माकुमारीज (टिकरापारा), विश्व हिंदू परिषद, बिलासपुर सेवा भारती, राउंड टेबल एंड लेडीज सर्कल इंडिया, आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक अभिषेक विधानी (संरक्षक, हैंड्स ग्रुप) ने सभी सहयोगी संस्थाओं, चिकित्सकों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। बिलासपुर प्लाईवुड एसोसिएशन, बिलासपुर होलसेल रेडीमेड एसोसिएशन (क्चस्क्क्र) सहित अनेक संगठनों ने सक्रिय योगदान दिया। हैंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक अभिषेक विधानी (संरक्षक, हैंड्स ग्रुप) ने सभी सहयोगी संस्थाओं, चिकित्सकों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 27 जनवरी 2026